नुस्खा – 1
नीम की साफ की हुई पत्तियां और बेर की पत्तियां, एक-एक मुठ्ठी भर ले कर आधा लिटर पानी में डाल कर थोड़ी देर तक उबालें, जब पानी थोड़ा कम हो जाए तो उतार कर छान लें। इस पानी से बाल गीले करके थोड़ी देर जड़ों को मसलें फिर पानी से धो डालें। 2-3 सप्ताह में बाल झड़ना बन्द हो जाएगा।