शीतपित्ती:-
दो नींबू का रस निकाल कर इसमें तीन ग्राम पिसी फिटकरी डाल दें। इसे पित्ती उछलने वाली त्वचा पर लगा कर मसलें और खुजाएं यानी खुजाते हुए मसलें। ऐसा दिन में तीन चार बार करें। दो दिन में ही शीत पित्ती का शमन हो जाएगा |
खुजली:-
बहुत सरल व सस्ता है। नीम वृक्ष की छाल ले कर पानी के साथ पत्थर पर घिसें और यह लेप खुजली वाले अंग पर लगाएं। 5-10 मिनिट तक सूखने दें। जब बिल्कुल सूख जाए तब कपड़े पहन लें। कैसी भी तेज और पुरानी खुजली होगी, जड़ से गायब हो जाएगी।
मस्सों का इलाज:-
चेहरे पर हुए मस्से हटाने के लिए काली मिर्च और फिटकरी बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। इस पाउडर को थोड़ा सा ले कर जरा सा पानी मिला कर चन्दन जैसा लेप बना लें। इस लेप को सींक से मस्सों पर दिन में 3-4 बार लगाएं। मस्से गिर जाएंगे।